चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

देवरोड़, काजडा, छावसरी और चनाना को आदर्श पीएचसी के रूप में किया जायेगा स्थापित

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण इलाको में शहरों जैसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से तैयार की गई 4 नई आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) 7 अप्रैल को आमजन की सेवा को समर्पित कर दी जायेंगी। इनका उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओ से समारोह पूर्वक किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया ने बताया कि जिले के देवरोड़, काजडा, छावसरी और चनाना को आदर्श पीएचसी के तौर पर स्थापित किया गया है। जिनका उद्घाटन शनिवार को प्रतिनिधियों द्वारा करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक जनमानस का रुझान पीएचसी की तरफ हो सके और वे प्राइवेट अस्पतालों में जाने की बजाए आदर्श पीएचसी पर आएं एवं इनकी सेवाएं ले सकें। डॉ खोलिया ने बताया कि इन पीएचसी पर आवश्यक उपकरण क्रियाशील किए गए हैं। यहां पर निर्धारित स्वास्थ्य जांचें नि:शुल्क होंगी। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी। इसे डिलीवरी प्वांइट के रूप में स्थापित कर यहां प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात जांच के साथ ही प्रसव सुविधा मिलेंगी। वहीं प्रशिक्षित स्टाफ व चिकित्सक भी नियमित रूप से सेवाएं देंगे और पीएचसी पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जागरुकता संबंधी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। जिसका सीधा लाभ स्थानीय जनता को मिल सकेगा। डिप्टी सीएमएचओ औरआदर्श पीएचसी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि इससे पूर्व जिले में 22 पीएचसी को आदर्श पीएचसी के रूप में स्थापित किया जा चुका है और अब इनकी संख्या बढक़र 26 हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button