ताजा खबरशिक्षासीकर

श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का आयोजन

स्वयंसेविकाओं ने नृत्य व गायन के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक बनाया

सीकर, आज श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का आयोजन गोद ली गई बस्ती मोरी का बास, सुभाष चौक, वार्ड नं. 31, में आयोजित किया गया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजुबाला सीमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 17.दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक विशेष शिविर के आज प्रथम दिन उद्घाटन सत्र आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश लाटा, सहायक निदेषक प्रषासनिक सुधार विभाग व मैना देवी बियाणी रही। राकेश लाटा ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेविकाओ को सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि क्षणिक भावावेष में मनुष्य को अपना आपा नहीं खोना चाहिए। मानसिक रूप से स्वस्थ मनुष्य ही देश की प्रगति मे अपना योगदान देता है। मैना देवी बियाणी ने संस्कारो का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन जीना भी एक कला है। उपाध्यक्ष हेमन्त बियाणी ने सेवा भाव को सर्वोपरी बताते हुए निः स्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा दी। प्रबन्ध समिति सचिव डी.पी. अग्रवाल ने महापुरूषो के जीवन से प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन पथ पर बढ़ने के लिए समय नियोजन अति आवष्यक है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सकारात्मक सोच के साथ जीवन पथ पर बढ़ने की प्रेरणा दी। योग गुरू श्री केशर देव ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है स्वस्थ मनुष्य ही समाज व देश की सेवा कर सकता है। इस अवसर पर वन्दना बियाणी, व्याख्याता दीप्ति तिवाड़ी, अभिलाषा जोषी ,सुश्री अनिता पारीक, मुन्नी चौहान भी उपस्थित रही। स्वयंसेविकाओं ने नृत्य व गायन के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक बनाया।

Related Articles

Back to top button