ताजा खबरसीकर

नगर परिषद, पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने किया शहर में सर्वे

लम्पी स्किन डिजीज को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

सर्वे के दौरान चार पशु संक्रमित पाये गये जिने आईसोलेट किया गया

सीकर, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा ने बताया कि सीकर नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद और पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि शहर के रामलीला मैदान से बेसहारा पशुओं का सर्वे करना आरम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि चंदपुरा रोड होते हुए बाईपास सीकर शहर में सालासर स्टैंड होते हुए मोचीवाड़ा से फतेहपुर रोड तक दौरा किया । इस दौरान रामलीला मैदान में 20 से 22 पशु पाए गए जिसमें किसी भी पशुओं के लम्पी स्किन डिजीज का संक्रमण नहीं पाया गया। सांवली बाईपास पर एक सांड तथा श्याम नगर कॉलोनी में एक गाय, एक सांड तथा फतेहपुर रोड पर एक सांड संक्रमित पाया गया।

उन्होंने बताया कि जो भी पशु लम्पी स्किन डिजीज से ग्रस्त पाया गया है उनकों आज ही तुरन्त टीम के द्वारा आईसोलेशन सेंटर जो गोपीनाथ गौशाला के सामने बनाया गया है वहां पर भेजा जा रहा है। उपखण्ड अधिकारी लाटा ने नगरपरिषद क्षेत्र के सभी शहर वासियों से आग्रह है कि उनके ध्यान में कही पर भी कोई भी गौवंश गली-मोहल्ले में नजर आता है जो लम्पी स्कीन डिजीज से ग्रस्त हों उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम, पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम या नगरपरिषद की टीम को सूचना देवें जिससे उसकों तत्काल मौके से उठाया जाकर आईसोलेट किया जा सके तथा इस बीमारी को अन्य पशुओं में फैलने से रोका जा सकें।

Related Articles

Back to top button