ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

भक्त के वश में है भगवान- चंद्र प्रकाश शास्त्री

दूजोद में प्राचीन शिव मंदिर में

सीकर,[नरेश कुमावत] दूजोद में प्राचीन शिव मंदिर में पंचम दिवसीय नानी बाई रो मायरो एवं गोपाल महायज्ञ में तृतीय दिवस गोपाल महायज्ञ में पंडित विष्णु शास्त्री, गोपाल शास्त्री के सानिध्य में महायज्ञ हुआ। आयोजन समिति के सदस्य गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि तृतीय दिवस की कथा में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने बताया कि जब जब भक्तों पर विपदा पड़ी तब तब प्रभु का पृथ्वी पर अवतार हुआ। भगवान की प्राप्ति श्रद्धा विश्वास प्रेम व भक्ति से होती है, नरसी जी की गाड़ी टूटी उसके लिए भगवान को किसने खाती बनना पड़ा, शबरी के लिए राम, मीरा के लिए घनश्याम आए। अनेक भक्तों को कथाओं का रसपान कराया। सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है भजन गाकर शास्त्री जी ने भक्तों को भावविभोर किया। आसपास के क्षेत्र से हजारों भक्त कथा का आनंद ले रहे हैं। नानी बाई रो मायरो कथा समापन पर गोपाल महायज्ञ में 108 जोड़े देंगे तथा अति विशाल भंडारा होगा। आयोजन समिति के मुख्य यजमान सरपंच लक्ष्मण सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, मोहन सिंह, रघुवीर सिंह जाखड़, सुरेंद्र सिंह, पवन शेखावत, गोपाल सिंह, शिव भगवान कुमावत, अशोक कुमावत, संदीप शर्मा, धनाराम तेतरवाल, ओम प्रकाश, वैष्णव मुकेश कुमार लाइव, अमित वैष्णव, रामप्रसाद पारीक, महेंद्र सिंह, निक्कू बना, जोरावर सिंह, पहलाद वैष्णव सहित हजारों भक्त उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button