चुरूताजा खबर

चूरू शहर में 4 हजार 364 घरों में किया घर-घर सर्वे

चतुर्थ चरण के तहत 118 चिकित्सा टीमों ने

चूरू, चूरू शहर में आज मंगलवार को चतुर्थ चरण के तहत 118 चिकित्सा टीमों ने शहरी क्षेत्र में घर-घर सर्वे किया। सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि 118 चिकित्सा टीमों ने चूरू शहर के 4 हजार 364 घरों के 31 हजार 736 लोगों का घर-घर सर्वे किया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अहसान गौरी ने बताया कि सर्वे कार्य के लिये चूरू शहर को चार जोन में विभाजित किया गया है। जोन के लिये डॉ.सुमन धानिया, डॉ.अरविन्द तंवर, डॉ.अनिश कुरैसी, डॉ.इमरान गौरी को प्रभारी बनाया गया है। इस दौरान पूर्व में पाबंद किए गए लोगों को भी होम क्वारंटाइन के लिये पाबंद किया गया तथा उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी गई। सर्वे में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एलएचवी, आशा सहयोगनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी की टीम बनाई गई है। आज मंंगलवार को वार्ड संख्या 41, मौजासिया चौक, निवारीयों का मौहल्ला, बालिका महाविद्यालय के पीछे सर्वे किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम प्रबन्धक संग्रामसिंह राठौड, खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक ओमप्रकाश प्रजापत, आयुर्वेद ब्लॉक अधिकारी डॉ.संजय तंवर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button