झुंझुनूताजा खबर

सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के आत्म हत्या के मामले की सीबीआई से जांच की मांग

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी झुंझुनू इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, आज बुधवार को झुंझुनू जिला कलक्टर यूडी खान को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जिला इकाई ने राजगढ़ के सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या के मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में लिखा गया है कि सीआई विष्णुदत्त विश्नोई एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार पुलिस अधिकारी थे उनको दबाव में आकर आत्महत्या करने के बाद से प्रदेश के सभी लोगों में सिस्टम के प्रति रोष व्याप्त है । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ प्रदेश की जनता ने लाखों ट्वीट करके उक्त प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी लेकिन उस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है । ज्ञापन में लिखा गया कि आज हम पुनःस्थानीय प्रशासन के माध्यम से आपका ध्यान प्रदेश की जनता की भावना की तरफ आकर्षित करते हुए सीआई विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा आत्महत्या कर लेने के प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करते हैं । इस संबंध में दिवंगत इंस्पेक्टर के परिजन, विश्नोई समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों ने भी सरकार के मंत्रियों के मार्फत मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र फौजी, जेपी महला, रजत बामील, सुशील डांगी, वीरेंद्र लालपुरिया, अभिमन्यु पूनिया, विकास बुडानिया सहित अनेक युवा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button