झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर फ्रॉलिक बुनीज का शुभारंभ

एसएस मोदी विद्या विहार में भारत विकास परिषद के सौजन्य से साल भर किताबों की दुनिया में खोए रहने वाले विद्यार्थियों के लिए, रचनात्मक गतिविधियों से भरपूर शिविर की शुरूआत हुई। ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर फ्रॉलिक बुनीज का शुभारंभ भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार मोरवाल, विद्यालय प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी, सीए जिम्मी मोदी व रॉकी पंसारी ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। संगीत-शिक्षक आत्माराम जांगिड़ ने गणेश वंदना की। समर कैम्प के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए राजकुमार मोरवाल ने कहा कि अभिरूचियों के साथ-साथ बच्चों में संस्कारों का भी समावेश किया जाए तभी शिविर का उद्देश्य सार्थक सिद्ध होगा। इसी शृंखला में जिम्मी मोदी ने कहा जिसमें हमारा मन खुश हो वही अभिरूचि अपनानी चाहिए और उस में अपना शत प्रतिशत देना चाहिए। प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके बाद सभी ने अपनी-अपनी कक्षा प्रारंभ की। स्केटिंग करने के लिए बच्चे अति उत्साहित दिखे। वहीं ड्रॉइंग-पेंटिंग की कक्षा में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को कैनवस पर उकेरना शुरू कर दिया। बच्चों ने शिविर के प्रथम दिन ही डांस क्लास में ऊर्जा से भरपूर विभिन्न स्टेप्स आजमाऐं। क्राफ्ट क्लास में पेपर फ्लॉवर बनाना सिखाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button