ताजा खबरराजनीतिसीकर

पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर ने सुरेरा से किया यात्रा का शुभारंभ

समाजसेवी राजेंद्र धीरजपुरा के नेतृत्व में निकाली यात्रा

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] शहीद एवं वीरांगनाओं के सम्मान में दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा का शुभारंभ रविवार को सुबह सुरेरा में शहीद जतन सिंह के शहीद स्मारक से किया गया। पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वहीं शहीद की वीरांगना का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर यात्रा संयोजक राजेंद्र धीरजपुरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, पूर्व उप प्रधान बसंत कुमावत, सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा, पूर्व सरपंच जयसिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। तिरंगा यात्रा के शुभारंभ के साथ ही सुरेरा कस्बे में तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में बाइक पर सवार युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। इसके बाद तिरंगा यात्रा मंढ़ा कस्बे से होकर गुवारडी के शहीद हरिप्रसाद यादव स्मारक स्थल पर पहुंची। यहां पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर सहित मौजूद जनप्रतिनिधियों ने शहीद हरिप्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा शहीद के परिवारजनों का सम्मान किया। इस दौरान सरपंच गिरधारी लाल यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे। इसके बाद यात्रा रामगढ़ व दांता कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई ठेहट पहुंची। तिरंगा यात्रा के संयोजक राजेन्द्र धीरजपुरा ने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान ठेहट के शहीद महेश बिजारणियां, धीरजपुरा के शहीद मुकेश कुमार बुरड़क, खण्डेलसर के शहीद गिरवर सिंह, पलसाना के शहीद सीताराम कुमावत, लामियां के शहीद कुलदीप सिंह के स्मारक पर शहीद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के साथ ही शहीद वीरांगनाओं एवं उनके परिजनों का सम्मान भी किया गया। इसके बाद खाचरियावास में पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत स्मारक स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा समापन किया।

सांसद सुमेधानंद भी हुए शामिल

तिरंगा यात्रा के दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी पलसाना में यात्रा में शामिल हुए उन्होंने पलसाना में शहीद सीताराम कुमावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसी के साथ दांतारामगढ़ से रवाना हुई तिरंगा यात्रा में ज्यों-ज्यों यात्रा आगे बढ़ती गई वैसे ही जनप्रतिनिधि भी यात्रा में शामिल होते गए।

यह भी रहे तिरंगा यात्रा में शामिल

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र धीरजपुरा और दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा में पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, सुरेरा पूर्व सरपंच जयसिंह शेखावत, भाजपा एससी मोर्चा जिला महामंत्री बाबूलाल हल्दुनिया, डांसरोली सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा, पूर्व उप प्रधान बसंत कुमावत, धोलासरी सरपंच गिरधारी यादव, जितेन्द्र सिंह मण्ढा, गोपाल सिंह सुरेरा, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सांवरमल गुर्जर, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला महामंत्री लवसिंह मंढ़ा, पंचायत समिति सदस्य मुकेश वर्मा, भाजयुमो पूर्व जिला मंत्री सुशील शर्मा, भगवान सिंह गुर्जर,जीण माता मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र पाराशर, छीतरमल ठेहट, खाटूश्यामजी मण्डल अध्यक्ष केदारमल जांगिड़, सोनाराम लामिया, लामिया सरपंच लक्ष्मीनारायण कुमावत, सूरजमल कुमावत रायपुरा, कैलाश वर्मा, भींवाराम वर्मा , डूकिया सरपंच मोहिनी बधाला, विजय बधाला, अनिल मारोठिया, नाथूराम पूनिया सहित शहीद परिवार व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button