झुंझुनूताजा खबरराजनीति

भाजपा नेता राजेश कटेवा का कोलसिया में नागरिक अभिनंदन

नवलगढ़, कोलसिया गांव के मुख्य चौक में सर्व समाज द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लिया। बड़वासी से विशाल रैली के रूप में भाजपा नेता राजेश कटेवा ने गांव वालों के द्वारा निकाली गई वाहन रैली में शामिल होकर के गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए गांव की मुख्य चौक में नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लिया। इससे पहले भाजपा नेता राजेश कटेवा ने शहीद स्मारक पर जाकर के शहीद नाथू सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और नमन किया। इस अवसर पर गांव वालों की तरफ से फुल माला पहना करके अभिनंदन किया। मंचस्थ अतिथिसैनी समाज अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, परसरामपुरा सरपंच करणी राम मेघवाल, गोठड़ा सरपंच अर्जुन बाल्मीकि, देवीपुरा बनी सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, गोसेवक भास्कर दुल्हड़, समाजसेवी बड़वासी निवासी सुरेंद्र सैनी, पार्षद हितेश थोरी, पूर्व सरपंच झाबरमल रेप्सवाल, सुभाष दूत, लक्ष्मण स्वामी,महेश पाराशर, ताराचंद कुमावत, बहादुर शेषमा पूर्व सरपंच बाय आदि मंचासीन थे। भाजपा नेता राजेश कटेवा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि कोलसिया गांव में बचपन से ही ये आना-जाना रहा है। मेरा जुड़ाव हमेशा से ही इस गांव से जुड़ाव रहा है। कोलसिया के साथ अपने घनिष्ठ जुड़ाव को याद करते हुए कटेवा ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं कोलसिया के कारण हूं इसके गौरव को हमेशा बनाए रखेंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान विधायक पिछले 15 वर्षों से नवलगढ़ की आम आम नागरिक को तंग किया है। पिछले 15 वर्षों से नवलगढ़ का आम नागरिक विधायक के विरोध में खड़े हैं। विधायक ने जनता की कोई बात नहीं सुनी है। श्री सीमेंट कंपनी में किसान पिछले 6 महीने से धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बदराणा जोहड़ को जनता को गुमराह करके हड़प लिया। राजस्थान की पुरानी धरोहर पशु मेला को भी विधायक ने नहीं बख्शा। नवलगढ़ के बचें हुए जोहड़ पर भी विधायक की नजर है। उन पर भी कभी भी कब्जा कर सकता है। भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कहा कि अब समय आ गया है कि यहां से इस विधायक को विदाई देने का।

इस मौके परओमप्रकाश सुनिया, जयप्रकाश कालेर, प्यारेलाल दूत ,प्रेमचंद दूत पूर्व सरपंच ,मुकेश पारीक, श्रीचंद नेहरा पूर्व अध्यापक, शीशपाल दूत, प्रेमचंद्र डुडी ,भागीरथ सौदागर, शुभकरण खेदड़ ,रामेश्वरलाल खेदड़ ,चंदगीराम बिजारणिया ,मुखराम कुमावत ,बाबूलाल जांगिड़ ,ओमप्रकाश जांगिड़, बाबूलाल शर्मा ,शिवकुमार शर्मा ,मक्खन लाल सुनिया, नंदलाल नेचू, नथमल बेरवाल, गिरधारी लाल कुमावत ,जगदीश भावरिया, शिवदान ढाका, हरिराम ढाका, विकास सोनी ,बीरबल मुंड, प्रताप सिंह नेहरा, लक्ष्मण नेहरा, लेखराज नेहरा, मूलचंद बेरवाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button