चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ब्लॉक ऑफिस का किया औचक निरीक्षण

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर दोपहर को गांधी चौक स्थित डीटीओ ऑफिस में समीक्षा बैठक लेने के बाद झुंझुनूं ब्लॉक ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएमएचओ ने सभी कर्मियों और स्टॉफ से उनके कार्य की जानकारी ली। ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी कंचन महला ने ऑफिस की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने फील्ड विजिट पर गई आरबीएसके टीम को अपने ऑफिस बुलाकर अब तक ऑपरेशन और उपचार करवाए गए और उपचार के अपेक्षित उपचार वाले बच्चों सहित कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संस्थापन शाखा के स्टॉफ को ब्लॉक के सैलरी संबधित पेंडेंसी दूर करने और रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर के साथ डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा भी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि आगामी दिनों में अन्य ब्लॉक ऑफिस का भी निरीक्षण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button