चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

कोविड की आशंका के बीच सीएमएचओ ने किया ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण

बीडीके अस्पताल, डीएच नवलगढ़ सहित विभिन्न अस्पतालों के

झुंझुनूं, कोविड संक्रमण की आशंकाओ के बीच मंगलवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न अस्पतालों और उनके ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के ऑक्सीजन प्लांट और उनकी ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कोविड सम्बंधित अन्य व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस अवसर बीडीके अस्पताल के डॉ नेमीचंद कुमावत, डॉ हरीश कौशिक, डॉ नवीद अख्तर भी मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएच नवलगढ़ का निरीक्षण कर वहां के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर पीएमओ डॉ सुरेश भास्कर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने सीएचसी चिराना, पीएचसी देवीपुरा बणी का निरीक्षण कर वहाँ मौजूद ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेट के संचालन की स्थिति जानी साथ ही मीजल्स अभियान के प्लान और तैयारियो का जायजा लिया। उन्होंने टीकाकरण और सुरक्षित प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button