झुंझुनूताजा खबर

जनता की सुनवाई के लिए 24 घंटे रहेंगे तैयार – जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा

नव आगंतुक जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण

झुंझुनू, नव आगंतुक जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी प्राथमिकताएं भी बताइए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए काम किया जाएगा। महिला, बच्चों, बुजुर्ग एवं असहाय लोगों के लिए पुलिस हरदम तैयार रहेगी। उन्होंने बताया कि थाना स्तर पर किसी डर या अन्य वजह से किसी व्यक्ति की सुनवाई नहीं होती है तो जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के दरवाजे हमेशा पीड़ितों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिपाही से लेकर एक पुलिस अधीक्षक तक जनता का सेवक है। इसके अनुरूप ही हमें अपनी कार्यशैली तय करनी चाहिए। जनता की गरिमा के अनुरूप ही पुलिस का व्यवहार होना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा पर भी कहा इसके लिए कार्य योजना बनाई जाएगी जिसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडिया, पुलिस सभी मिलकर कार्य करेंगे। वही झुंझुनू जिला आम रूप से पढ़ा लिखा, साक्षर एवं शांत जिला माना जाता है लेकिन इसकी सीमाएं हरियाणा राज्य से लगती है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए भी पुलिस हर तरीके से सजग और सतर्क रहेगी। वहीं हम आपको बता दें कि वर्तमान जिला पुलिस अधीक्षक के पास 26 वर्ष का एक लम्बा अनुभव है वहीं जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में उनका झुंझुनू तीसरा जिला है। इससे पहले वह जैसलमेर और डूंगरपुर के जिला पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। सीआईडी क्राइम ब्रांच में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मूल रूप से जयपुर से बिलोंग करने वाले जिला पुलिस अधीक्षक शर्मा की शैक्षणिक योग्यता एमकॉम, एमफील इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है। एक पुलिस अधिकारी के रूप में जगदीश चंद्र शर्मा की छवि साफ-सुथरी और ईमानदार अधिकारी की रही है।

Related Articles

Back to top button