अपराधझुंझुनूताजा खबर

वन विभाग के कर्मचारी व माकड़ों के युवक ने करवाया क्रॉस मुकदमा दर्ज

घायल का बी.डी.के. अस्पताल में चल रहा है उपचार

सिंघाना(प्रशांत कुमावत) थाने में वन नाका इंचार्ज व एक युवक ने एक दुसरे के खिलाफ मारपीट का क्रोस मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया वनपाल नाका इंचार्ज रतनलाल ने रिपोर्ट दी है वन विभाग के कर्मचारी माकड़ों में वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन रोकने व पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण स्थल पर गए तो वहां पर मोहनलाल, संदीप, पवन शराब व मांस बनाकर खा रहे थे। उन्होंने शराब के नशे में वन विभाग के कर्मचारी मानसिंह, हंशाराम, रतनलाल पर कुत्ते से हमला करवाया। तथा लकडिय़ों से तीनों कर्मचारियों से मारपीट कर मोटरसाइकिल छीन ली। वही माकङो के बृजमोहन पुत्र ओमप्रकाश ने क्रोस रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मैं मेरे कुत्ते को ढूंढने के लिए वन क्षेत्र में गया तो वहां पर पहले से बैठे वन विभाग के कर्मचारी रतनलाल, मानसिंह, राजवीर जाट ने एक राय होकर मुझसे मारपीट की व रतनलाल ने जातिसूचक गालियां निकाली। मारपीट से मेरे सिर हाथ पैरों में चोट आई है पुलिस ने दोनों का क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच बुहाना डीएसपी राम प्रकाश मीणा करेंगे।

Related Articles

Back to top button