जिला कलक्टर ने दिए उपखण्ड अधिकारियो को
झुंझुनू, जिला कलक्टर रवि जैन ने वीसी के दौरान सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में चल रही कोचिंग सेंटरों की जांच करें और कोचिंग सेंटर संचालित होने वाली भूमि, रजिस्टे्रशन, मान्यता, पानी, बिजली, रोशनी, निकासी, पार्किंग सहित आवश्यक एवं मूलभूत व्यवस्थाओं की रिपोर्ट पेश करें। वीसी के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सर्दी के मध्यनजर जिले की कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। मगर कही निजी शिक्षण संस्थाओं के यहां छोटे बच्चों की क्लास संचालित की जा रही है। ऎसे संस्था प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा बच्चों को टी.सी. जारी नहीं करने को भी जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि उनके यहां कार्यालय में आने वाले परिवादों के निस्तारण के लिए एक व्हाट्सअप गु्रप बनाया गया है, जिसमें सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जोडा गया है। प्रकरण प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारी को प्रकरण फारवर्ड कर दिया जाएगा और संबंधित अधिकारी तीन दिवस में उस समस्या का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।