ताजा खबरसीकर

एलन सीकर में छात्रों को किया सम्मानित

सीकर, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से छात्रों को प्रोत्सयाहित करने के प्रयास लगातार जारी हैं। इस क्रम में एलन सीकर की ओर से ‘सारंग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न ओलंपियाड्स में चयनित विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैड़ल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में छात्राओं ने गणेश व सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी।

एलन सीकर सेंटर हेड सुरेन्द्र सहारण ने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया। उन्होनें सरकार की नई शिक्षा प्रणाली से भी अवगत कराया। उन्होनें कहा कि आजकल स्टूडेंट्स मोबाइल का जरूरत से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। इससे उन्हें बचना होगा। उन्होनें अभिभावकों से भी आग्रह किया कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें। ताकि वे मोबाइल से दूर रह सकें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सोशल मीडिया का प्रकोप, अंधेर नगरी चौपट राजा, रानी लक्ष्मी बाई, ऑल्ड इज गोल्ड आदि प्रस्तुतियां विशेष रही। पीएनसीएफ डिवीजन हैड अनिल बेरड व टीम ने विभिन्न ओलंपियाड्स में चयनित हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। ‘सारंग’ कार्यक्रम में विद्यार्थियो को उनकी सराहनीय प्रस्तुति के लिए एलन सीकर सेंटर हैड सुरेन्द्र सहारण, आईआईटी डिवीजन हैड आशुतोष कौशिक और पीएनसीएफ डिवीजन हैड अनिल बेरड व टीम द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button