जयपुर ग्रामीण सांसद एवं भाजपा पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता

रेनवाल, [नितीश सांवरिया ] जयपुर ग्रामीण सांसद एवं भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को रेनवाल के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर में शिरकत की एवं रेनवाल के महावीर शिक्षण संस्थान में जिम्नेजियम एवं रेनवाल में नवनिर्मित मिनी खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अध्यक्षता फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने की , जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षा से लेकर खेल के प्रति जागरूक किया एवं खेल के क्षेत्र में अग्रसर खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत है हमारे क्षेत्र में 17 मिनी खेल स्टेडियम एवं 17 जिम्नेजियम पूरे जयपुर ग्रामीण में तैयार करवाए है जिससे खेलेगा इंडिया खिलेगा इंडिया अभियान तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अनेक प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिताएं करवाकर खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहे है । कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं विधायक निर्मल कुमावत ने नवनिर्मित मिनी खेल स्टेडियम में बच्चो के साथ वॉलीबॉल भी खेला ।