झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजकीय व निजी विद्यालयों को यूडाईस अपडेशन करना अनिवार्य, नहीं तो होगी कार्यवाही

झुंझुनू, पूरे देश के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों का सम्पूर्ण विवरण अब ऑनलाइन पोर्टल पर करना होगा।प्रत्येक विद्यालय को यूडाईस पोर्टल पर 30 सितंबर के डाटा अपलोड करने हैं। इस पोर्टल पर तीन अलग अलग मॉड्यूल में स्कूल प्रोफ़ाइल,टीचर प्रोफ़ाइल व स्टूडेंट प्रोफ़ाइल में विवरण भरना है। जिले के लगभग 90 प्रतिशत विद्यालयों ने यह कार्य पूर्ण कर लिया है। शेष के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने आज सीबीईओ कार्यालय नवलगढ में सम्बंधित प्रभारी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक बुलाई व प्रगति का जायजा लिया।

ब्लॉक के करीब 34 विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अभी कार्य पूर्ण नही किया है।
जिला निष्पादन समिति की बैठक में दो दिन पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना में ऐसे राजकीय व निजी विद्यालय जिन्होंने कार्य नही किया है उनको नोटिस जारी कर तीन दिवस में कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। फिर भी जो विद्यालय अपडेशन का कार्य नही करेंगे उनके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सीबीईओ अशोक शर्मा,एसीबीईओ कुलदीप सिंह,प्रभारी आरपी अशोक कुमार,विद्याधर सिंह व एमआईएस निर्मल सैनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button