चिकित्सासीकर

सीकर में कलेक्टर ने पिलाई नन्हें-मुन्नों को दो बूंद जिंदगी की

-पल्स पोलियो महाभियान के तहत जिलास्तरीय कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र, नेहरू युवा संस्थान सीकर तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सीकर के तत्वाधान में हाउसिंग बोर्ड कच्ची बस्ती में लगाए गए पल्स पोलियो बूथ पर जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया |
कार्यक्रम संयोजक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव बी एल मील ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक महरिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सीपी ओला, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल सिंह, नेहरू युवा केंद्र सीकर के जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी, बेटी बचाओ ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा रणवां, शैतान सिंह, डीपीएम प्रकाश गहलोत, सीकर शहर के जोनल अधिकारी डॉ. एस एन बिजारणिया, अरबन डीपीएम प्रदीप चाहर ने भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई |
इस अवसर पर जिला आशi समन्वयक केसरदेव पारीक, गाइड सीओ सुश्री सुयश लोढ़ा, ओमप्रकाश चाहर, जितेंद्र माथुर, विनोद बिजारणिया,नेहरू युवा केंद्र एवं स्काउट गाइड के स्वयंसेवक उपस्थित थे |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button