झुंझुनू

परिजनों व समाज के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप

पोंख के मालखेत की पहाड़ियों के कुंड में मिला था शव

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] किशोरपुरा के मासूम दीपेंद्र सैनी के गत दिनों अचानक लापता हो जाने के बाद पोंख के मालखेत की पहाड़ियों के कुंड में शव मिलने के बाद मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। उनके परिजनों का साफ तौर पर आरोप है कि दीपेंद्र कुंड में डूबा नहीं है बल्कि षड्यंत्र पूर्वक उसे वहां ले जाकर उसकी हत्या की गई है। मृतक के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा को परिजनों ने पूरा घटनाक्रम बताया तो यह सब सुनकर वह भी एक बार इस स्तब्ध रह गए। वहां मौजूद सैनी समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश सैनी ने बताया कि दीपेंद्र की हत्या के पीछे कोई न कोई राज है। वह अकेला कभी मालखेत की पहाड़ियों में नहीं जा सकता। कोराना महामारी के बीच हम मजबूर हैं कि इस परिवार को आखिर कैसे न्याय दिलाएं। उन्होंने जल्द ही ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। मृतक के परिवार के नजदीकी शंभू दयाल सैनी ने कहा कि दीपेंद्र सीधा-साधा बच्चा था, वह काम से काम रखता था। उसने कभी ठीक तरह से पोंख का रास्ता भी नहीं देखा वह भला मालखेत की पहाड़ियों में कैसे पहुंच गया। उन्होंने साफ तौर पर इसे हत्या करार दिया है। मृतक दीपेंद्र के पिता मोतीलाल सैनी ने बताया कि मेरे बेटे को मारा गया है, मेरे बेटे की हत्या करने वालों का जल्द खुलासा हो। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा कुंड में नहीं कूद सकता। मोहनलाल सैनी ने भी इस घटनाक्रम की घोर निंदा की है। आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि दीपेंद्र की मौत के बाद इसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार सदमे में है और परिजन व आसपास के लोग इसे हत्या मान रहे हैं। ऐसे में राजस्थान की सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में दखल देकर इस पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएं। उन्होंने कहा कि मृतक दीपेंद्र सिर्फ मोतीलाल का ही बेटा नहीं है वह किशोरपुरा का चिराग था। इन रहस्यमई परिस्थितियों में उसकी मौत हो जाना हम सबके लिए बहुत चिंता का विषय है। उन्होंने गुढा गौड़जी एस एच ओ राजेंद्र शर्मा एवं झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा से दूरभाष पर बात कर दीपेंद्र हत्याकांड का पर्दाफाश करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि पीड़ित परिवार को समय पर न्याय नहीं मिलता है तो ग्रामीणों को साथ लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेंगे। गौरतलब है कि मृतक दीपेंद्र के परिजनों ने गुढ़ा गौड़जी थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

Related Articles

Back to top button