जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों में भाजपा ने झोंकी ताकत

दांतारामगढ़, [नरेश कुमावत] पंचायतीराज चुनाव में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने अपने स्तर पर पूरे दमखम के साथ चुनावी प्रचार में जुटी हुई है। शुक्रवार को सीकर जिला परिषद के वार्ड नंबर 12 दांतारामगढ़ से सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर की पुत्रवधू गायत्री कंवर बाजोर एवं जिला परिषद के वार्ड नंबर 12 में पंचायत समिति में आने वाले सभी वार्ड में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर सहित अन्य क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने जनसभाएं आयोजित की जिसमें भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की गई। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि कांग्रेस सरकार देश में घोटाले करने में नंबर वन रही है उन्होंने बताया कि जब जब कांग्रेस सरकार केंद्र में बनी है तब कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा कई प्रकार के घोटाले किए गए जो जनता के सामने आ रहे हैं । वहीं बाजोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 6 वर्ष में ही पूरे विश्व में भारत को जो मान सम्मान दिलाया है वह सम्मान कांग्रेस सरकार 70 सालों में भी नहीं दिला पाई। इसके साथ ही सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही किसान विरोधी और जातिवाद पर एक दूसरे को लड़ाने वाली पार्टी रही है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार द्वारा बीमारी में इलाज के लिए शुरू की गई भामाशाह योजना को सरकार ने बंद करके आम आदमी के साथ खिलवाड़ किया है वही केंद्र सरकार द्वारा बीमार मरीजों के उपचार के लिए चलाई गई आयुष्मान भारत योजना को राजस्थान में गहलोत सरकार ने जानबूझकर लागू नहीं किया इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस सरकार जन हितेषी सरकार नहीं है। सभा को संबोधित करते हुए प्रेम सिंह बाजोर ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर जनता भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गायत्री कंवर बाजोर को समर्थन व मत देकर विजयी बनाती है तो वह हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे और क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति के साथ आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिनको सांसद सुमेधानंद सरस्वती एवं पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। वही सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बाजोर ने दांता कस्बे में राजऋषि स्वर्गीय ठाकुर मदन सिंह दांता की प्रतिमा लगाने की घोषणा की और कहा कि स्वर्गीय ठाकुर मदन सिंह एक सच्चे जनसेवक थे जिन्होंने हमेशा जनता की सेवा और रक्षा के लिए कार्य किया। इसलिए दांता में उनके सम्मान और बलिदान की याद में प्रतिमा लगाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, भाजपा युवा नेता राजेंद्र बुरड़क धीरजपूरा भाजपा के जिला महामंत्री प्रभु सिंह गोगावास, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, भाजपा नेता पवन पुजारी खाटूश्यामजी, ठाकुर करण सिंह दांता, भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भारीजा, भाजपा वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह लांबा, दांतारामगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी कुमावत, अखिल भारतीय खटीक समाज प्रदेश महासचिव राजेंद्र सांखला दांता, जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि विक्रम सिंह बाजोर सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।