झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

5 साल में 5 भर्ती परीक्षाओ में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर युवाओं को दिया संदेश

नुआ के देशराज गुर्जर ने

नुआ, शिक्षा व सेना के क्षेत्र में आगे रहने वाले जिले के नुआ गाँव के लाडले देशराज धाभाई फिजिक्स के छात्र रहे हैं, देशराज ने 2015 से 2020 तक 5 भर्ती परीक्षाओ में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर अपनी काबिलियत का हुनर दिखाते हुवे युवाओं को सन्देश दिया।यह जानकारी देते हुवे जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने बताया कि 2020 में हुई कस्टम्स एन्ड सेंट्रल एक्साइज की भर्ती परीक्षा का रिजेल्ट 31अक्टूबर 2022 को आया जिसमे देशराज का चयन इंस्पेक्टर पद पर होने पर समिति के द्वारा गांव में मिठाई बाटकर खुशी मनाई गई। जाकिर झुंझुनुवाला ने बताया कि देशराज ने 2015 में पहली भर्ती परीक्षा में सीमा सुरक्षा बल सब- इंस्पेक्टर के लिए सफल हुवे,फिर 2016 में केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल की परीक्षा में सफल हुवे,2017 में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में सब इंस्पेक्टर पद पर सफल हुवे,2018 में CGL की जुनियर अकाउंटेंट की परीक्षा पास की,और फिर 2020 में हुवी कस्टमस इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के 31अक्टूबर 2022 को आये परिणाम में इंस्पेक्टर पद पर सफल होकर दिखाया अब इंस्पेक्टर पद पर जॉइन करेंगे। देशराज ने बताया कि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ खुद की मेहनत पर विश्वास रखते हुवे अपने कार्य के प्रति सच्ची श्रद्धा के साथ लगे रहे तो सफलता जरूर मिलती हैं, मेरी सफलता में किसान पिता ईश्वर सिंह धाभाई व शिक्षिका माता विमला धाभाई का बहुत बड़ा योगदान रहा माताजी स्कूल के साथ ही घर का पूरा काम करती और हम तीन भाई बहनों की पढ़ाई पर पूरी नज़र रखती इसलिए आज मेरे बड़े भाई तेजराज सिंह ने जयपुर में साफ़्टवेयर डवलपमेंट की कम्पनी खड़ी कर दी,और छोटी बहन वर्षा धाभाई वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी पद पर चयन होकर जॉइनिंग कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button