झुंझुनूताजा खबर

कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है – सांसद संतोष अहलावत

 जिला मुख्यालय के अम्बेडकर भवन में शनिवार को भाजपा पार्टी की ओर अम्बेडकर जयंती धूमधाम सें मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी थें। इस बार अम्बेडकर जयंती सरकार के अह्वान पर 192 शहरों में 67 लाख की लागत से अम्बेडकर भवन का निमार्ण का लोकापर्ण कर अम्बेडकर जयंती पर विशेष तोहफा दिया गया। सांसद संतोष अहलावत, राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी, मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत, जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, एसपी मनीष अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेश बाबल ने पूजा अर्चना के साथ भवन की आधार शिला रखी। साथ ही इस मौके पर दिव्यांग बच्चों का ट्राईसाईकिल भी वितरत की गई। कार्यक्रम की शुरूआत महेश जीनगर द्वारा वंदेमातरम गान के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। तत्पश्चात शहर मण्डल अध्यक्ष गणेश तिवारी, मंजू चौहान, अरूण सिहाग ने सांसद का माल्यपर्ण कर स्वागत किया तथा राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी का स्वागत जाकिर झुन्झुनूवाला, जाकिर सिलावट सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्षों अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुई सांसद संतोष अहलावत ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा दलितों, गरीबो के हित में काम किया गया भाजपा पार्टी की सोच हमेशा गरीब के उत्थान के बारे में रही है। कांगेस पार्टी ने हमेशा भीमराब अम्बेडकर, दलित, गरीब, अल्पसंख्यक का सहारा सिर्फ वोट बैंक बनाने के चक्कर में लिया। कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है। जब की भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा समाज को जोडऩे ने काम किया है। आज अम्बेडकर भवन निर्माण शिलायान्स से मुख्यमंत्री इस प्रोजेक्ट से गरीबो को बहुत फायदा होगा। साथ ही सांसद ने कांग्रेस पर वार करते हुये कहा की कांगेस ने हमेशा अपने आप को भीमराब अम्बेडकर का हितेशी बताया है अगर उनके साथ ही थे तो बाबा साहेब के निधन के बाद उनकी अंत्येष्टी राजघाट पर क्यों नही करने दी। सांसद ने कहा की सबसे पहले गरीब,द लित, की चिंता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है बेटियों की शिक्षा व पालन पोषण के लिये उनके हित में कई योजनाये बनाई है। भाजपा ने हमेशा सबका साथ सबका विकास चाहा है। वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी ने बोलते हुये कहा की कांगे्रस ने समाज को अंधेरे में डालने का काम किया है। लेकिन भाजपा ने समाज को प्रकाश में लाने का काम किया है। मदललाल सैनी ने कहा की कांग्रेस ने बाबा भीमराब अम्बेडकर का इस्तेमाल सिर्फ वोट लेने के लिये किया है। कांगेस पार्टी ने कभी भी गरीबो की चिंता नही की। वही विपक्ष द्वारा 23 दिन तक संसद में गतिरोध पैदा करने पर दुभाग्यपूर्ण बताया। वहीं जयंती के उपलक्ष में शहर को दो फायर ब्रिगेड सौंगात के रूप दी गई। जिसे अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सभापति सुदेश अहलावत, आयुक्त विनयपाल लाम्बा, पुरषोत्तम खाजपूरिया, असगर पहाडिय़ान सहित सभी नगर मण्डल अध्यक्ष व पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें। इसी प्रकार रैगर महासभा झुंझुनूं की तरफ से भी अम्बेडकर कॉम्प्लेक्स में बाबा साहेब की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिप जेपी बुनकर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा ने की। इसी प्रकार सेठ मोतीलाल विधि कॉलेज में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाएं। इसी प्रकार सीतसर स्थित द टैगोर स्कूल में भी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती एकेडेमिक डायरेक्टर रंगदेव की राठौड़ की अध्यक्षता में मनाई गयी। मुख्य अतिथि संस्थान निदेशक तरूण अहलावत एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या ऋत्वी मेहता थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button