चुरूताजा खबरधर्म कर्म

पंचमुखी बालाजी मंदिर में चल रही राम कथा में भजनों पर थिरके श्रद्धालु

कथा वाचक ने कहा अच्छे कर्म से बढ़ता है तेज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के श्रीपंचमुखी बालाजी मंदिर में चल रही राम कथा के आठवें दिन शनिवार को कथा वाचक शंभुशरण लाटा ने कहा कि अच्छे कार्यों में जाने से व्यक्ति का तेज बढ़ता है, जबकि गलत कार्य करते समय बुद्धि और तेज कम हो जाता है। वर्तमान समय में बोली का सहारा भी बहुत होता है, प्रेम से बोले गए मीठे दो बोल व्यक्ति को बहुत सुकून देते हैं, इसलिए जब भी किसी से मिलो, मीठा बोलो। महाराज ने कहा कि इस सृष्टि में सर्वश्रेष्ठ राम का नाम है, राम के नाम में पूरी सृष्टि समाई हुई है। राम का नाम ही सर्वश्रेष्ठ मंत्र है। इसके स्मरण मात्र से ही मनुष्य को दैवीय शक्ति मिलती हैं। हृदय के भाव से निरंतर भगवान का नाम व उनके स्वरूप का चिंतन करना चाहिए, यह मानव जन्म हमें भगवान की भक्ति के लिए ही मिला है। महाराज ने आज की कथा में सुपर्णखा की नाक काटना, सीता हरण, जटायु मरण जैसे प्रसंगों का मार्मिक रूप से विस्तार से वर्णन किया। कथा के प्रारंभ में मुख्य यजमान राजेंद्र बणसिया व अजय बणसिया परिवार ने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, कल्याणसिंह शेखावत, भागीरथसिंह राठौड़, हेमंत सिहाग, विमल पारीक, बालकृष्ण पारीक, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोषकुमार इंदौरिया, रामरतन प्रजापत, काशीप्रसाद सीमार, पवन पचलंगिया, लक्ष्मीनारायण बणसिया सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button