ताजा खबरसीकर

हाईवे पर लगे हाथ ठेला को हटवाने तथा ऑवर लोड वाहनों पर कार्यवाही के लिये दिये निर्देश

उपखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा स्थायी समिति की बैठक का आयोजन

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] प्रशासनिक सुधार विभाग राजस्थान सरकार द्वारा गठित उपखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा स्थायी समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय श्रीमाधोपुर के सभागार में हुआ।बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने अजीतगढ़ नगरपालिका में पुलिस थाना से मण्डूस्या मोड़ तक तथा दिवराला मोड़ से हाईवे तक लगने वाले हाथ ठेला वालों को हटवाने तथा ऑवरलोड वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक में सड़क किनारे के स्थित पेड़ो का सर्वे करने, कांकड़ का बालाजी स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्पीड़ ब्रेकर का निर्माण करने, श्रीमाधोपुर से भैरूजी मोड़ सड़क मार्ग पर ब्लेक स्पॉट चिन्हित करने, जालपाली बस डिपो के सामने रोड़ पर भरे पानी की समुचित निकासी करने, श्रीमाधोपुर बाईपास रोड़ पर अवस्थित नगरपालिका के खुले नालों को ढ़कने, श्रीमाधोपुर बाईपास रोड़ पर लगने वाले हाथ ठेला वालों को हटवाने के लिये उपखण्ड अधिकारी ने कार्यवाही करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।बैठक में सहायक विकास अधिकारी श्रीमाधोपुर मुकेश यादव, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग श्रीमाधोपुर रमेशचंद्र, उपनिरीक्षक परिवहन विभाग रींगस सुभाष खीचड़, कनिष्ठ अभियंता नगरपालिका श्रीमाधोपुर लोकेश निठारवाल सहित अध्यक्ष बस व टैक्सी यूनियन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button