अगस्त क्रांति सप्ताह के सिलसिले में हुआ कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह
चूरू, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति चूरू की ओर से चल रहे अगस्त क्रांति सप्ताह में गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न वर्गों के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पैरामेडिकल स्टाफ, भामाशाहों, अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है और हमें उनके विचारों पर चलते हुए अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। उन्होेंने कहा कि वर्तमान में हम कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। ऎसे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चूरू के लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले ही दिन से लोगों के सुस्वास्थ्य को अपना ध्येय बना रखा है और नीरोगी राजस्थान जैसा अभियान शुरू किया, जो पूरे देश में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृृत्व के कारण आज राजस्थान ने कोेरोना नियंत्रण की दिशा में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कोरोना नियंत्रण की दिशा में बेहतर कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सराहना की। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने जिले में कोरोना वायरस महामारी और रिकवरी रेट के बारे में बताया और कहा कि यहां स्थिति नियंत्रण में है लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही हमारे लिए खतरा बन सकती है। इसलिए सभी लोग जरूरी ऎहतियात बरतें और अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बनें। घर से निकलते हुए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग रखें। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को साधुवाद देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी अधिक ऊर्जा एवं संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए जिले को कोरोना से मुक्त करने में अपनी भूमिका निभाएं। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने अपने जीवन से पूरी दुनिया के सामने आदर्श प्रस्तुत किया है। हमें उनके जीवन से सीखना चाहिए। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी के मन में कोरोना में बेहतर काम करने वालों के लिए सम्मान होना चाहिए। सभापति पायल सैनी ने कोरोना वॉरियर्स की सराहना डरते हुए कहा कि सेल्फ हाईजीन और सोशल डिस्टेंसिंग इस बीमारी से लड़ने में अहम हथियार साबित हो सकते हैं। कोरोना नियंत्रण में लगे लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए लोगों को बीमारी से बचाने में अपना योगदान दिया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के चूरू संयोजक रियाजत खान ने अगस्त क्रांति सप्ताह की रूपरेखा पर चर्चा की और स्वागत उद्बोधन दिया। एसडीएम सुनील शर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक रहने की जरूरत है। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लडाई अभी खत्म नहीं हुई, हम सभी को मिलकर इस महामारी के खिलाफ लड़ना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के दम पर ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने अगस्त क्रांति सप्ताह के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। सह-संयोजक रतन जांगिड़ ने आभार जताया। संचालन प्रो. उम्मेद गोठवाल एवं कमल शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी संपत राम बारूपाल, नगर परिषद कमिश्नर द्वारका प्रसाद, डीटीओ संजीव कुमार, पशुपालन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ निरंजन चिरानियां, जमील चौहान, पार्षद सरोज सैनी, अबरार खां, शिवकुमार शर्मा, इकबाल खां, दीपिका सोनी, गोकुल शर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश, सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, डॉ अहसान गौरी, डॉ मनस्वी सिंह, डॉ अंकिता तंवर, डॉ चंद्रप्रभा चौधरी, रामगोपाल ईसराण, शिवकुमार शर्मा, असलम खोखर, सद्दाम हुसैन, उस्मान अंसारी सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे।