तीन में से एक आया पॉजीटीव
खेतड़ी,[नरेन्द्र स्वामी] हरड़िया में आज मंगलवार को एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजीटीव पाया गया है। पॉजीटीव पाया गया व्यक्ति छह दिन पहले मुम्बइ से आया था, जिसे बार्डर चैक पोस्ट के कर्मचारियों ने पचेरी के क्वारेंटाइन सेंटर में दाखिल करवा दिया था। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव ने बताया कि हरड़िया में कोरोना वायरस से पॉजीटीव पाए गया व्यक्ति अपने दो भाईयो साथ 13 मई को मुम्बई से नीमकाथाना तक ट्रक में बैठकर आया था। नीमकाथाना पहुंचने पर अपने भांजे को फोन कर मोटरसाईकिल मंगवाई तथा तीनों नीमकाथाना से बाइक पर अपने गांव आ रहे थे। बबाई में खेतड़ी तहसील की सीमा पर बनाए चैक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने बाइक पर सवार होकर आए तीनों व्यक्तियों को रूकवाया पुछताछ की तो तीनों मुम्बई से आने की जानकारी सामने आई। कर्मचारियों ने चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर तीनों को 13 मई को ही पचेरी के क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया। क्वारेंटाइन सेंटर में दूसरे दिन 14 मई को तीनों जनों के सैम्पल लिए गए, जिसमे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटीव आई तथा उसके साथ आए दो अन्य की रिपोर्ट नेगेटीव आई। हरड़िया में कोरोना का केस मिलने की सूचना पर उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट, एडिशनल एसपी मोहम्मद अयूब, थानाधिकारी शीशराम मीणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी लेकर व होम आइसोलेश में रह रहे व्यक्तियों की घर-घर जाकर जांच की। इस मौके पर सुनिल सैनी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।