झुंझुनूताजा खबर

जीवन जीने की कला सीखाती है स्काउटिंग – भाटी

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में

झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय बी.एस.टी.सी. स्काउट गाइड प्रषिक्षण शिविर का सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने विजिट किया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने संबोधित करते हुये कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है। स्काउट गाइड शिविरों में अनुशासन, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, शिविर कला, कम संसाधनों में अधिक कार्य करना, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास, सहित अनेक स्काउट गाइड कौशल सिखाऐं जाते है जिससे भविष्य में राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार हो सके। इस अवसर पर स्काउट संगठन की परम्परा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर श्री भाटी स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान शिविर संचालिका एवं सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में श्रीमती इंदिरा गांधी बालिका शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय अरडावता से 99 प्रशिक्षु अध्यापिकाऐं, राजस्थान बालिका शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय झुंझुनूं से 43 प्रशिक्षु अध्यापिकाऐं एवं शादीलाल कटारिया शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय पिलानी की 51 प्रशिक्षु अध्यापिकाऐं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। सी.ओ.गाइड गिल ने बताया कि शिविर में फ्री बीइंग मी, मैसेन्जर ऑफ पीस, आत्म सुरक्षा जैसे विषयों का भी प्रशिक्षण दिया गया। सी.ओ.स्काउट महेष कालावत ने बताया कि शिविर में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं रैली का आयोजन किया गया, रैली को सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली स्काउट गाइड मैदान से कारूण्डिया रोड़, साहुओं का कुंआ,गांधी चैक, चूना चैक, मोतीलाल काॅलेज होते हुये राणी सती मंदिर पहुंची। हाथों में तख्तियां एवं बैनर लिए हुये जन सामान्य को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का संदेश देते हुये प्रेरित किया कि वर्तमान परिपेक्ष में बेटियों को आगे बढ़ने के मौके देते हुये ऊंचाइयों एवं बुलन्दियों को छूने के लिए प्रेरित करे ताकि हमारी बेटियां और अधिक प्रगति करें। सी.ओ.स्काउट महेष कालावत ने बताया कि सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी के आतिथ्य में कोटा घोषणा के पांच बिन्दुओं जल स्वावलम्बन, वृद्धजन दिव्यांग सेवा, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा एवं नषा उन्मूलन पर कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य में इनके प्रति जागृति लाने का आव्हान किया गया। शिविर संचालिका सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि शिविर में रात्रि कैम्प फायर कार्यक्रमों में प्रशिक्षु अध्यापिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में शंमा बान्ध दिया। कैम्प फायर कार्यक्रम का आयोजन तहसीलदार योगेश कुमार,उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग विप्लव न्यौला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छोटेलाल गुर्जर के आतिथ्य में आयोजित किया गया। कैम्प फायर कार्यक्रम में प्रषिक्षण प्राप्त करने वाली प्रषिक्षु महिला अध्यापिकाओं ने राजस्थानी लोकगीतों पर सुन्दर मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन जीत लिया। सी.ओ.स्काउट महेष कालावत ने बताया कि शिविर का संचालन सी.ओ.गाइड सुभिता गिल कर रही है तथा सहायक संचालन के दायित्व का निर्वाहन अरड़ावता से श्रीमती अनिता चैधरी एवं पिलानी की कविता कर रही है तथा राजस्थान बी.एस.टी.सी. स्कूल के जयप्रकाष बलवदा, वरिष्ट स्काउटर रामानन्द आजाद, रामदेव सिंह गढ़वाल, विकास गुर्जर एवं सी.ओ.स्काउट महेश कालावत प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।

Related Articles

Back to top button