चुरूताजा खबर

कोरोना योद्धा दिनेश सैनी ‘सम्मान आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सम्मानित

पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत व मनीषा चारण ने किया सम्मान

चूरू(दीपक सैनी) पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत व मनीषा चारण के कार्यक्रम ‘सम्मान आपके द्वार’ के तहत आज रविवार को समाजसेवी व मुस्कान संस्थान चूरू के सचिव दिनेश कुमार सैनी का सम्मान उनके कार्यालय में जाकर किया गया। इस दौरान उनको घर में लगाने के लिए 2 पौधे भी दिए गए। फ़िल्म निर्माता एवं कार्यक्रम के सहयोगी राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि लोककल्याणकारी व्यक्तित्व के धनी दिनेश सैनी को माल्यार्पण करके, शॉल ओढ़ाकर, साफ़ा बांधकर, श्रीफल, मास्क, सेनेटाइजर, पेन, डायरी आदि भेंट करके पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत द्वारा सम्मानित किया गया। शेखावत ने बताया कि दिनेश सैनी ने लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमन्दों के पास खाद्य सामग्री पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जहां प्रशासन व अन्य भामाशाह नहीं पहुंच सके, वहां सूचना मिलते ही दिनेश सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर राहत लेकर पहुंचे। सैनी ने अन्य दर्जनों पीड़ित व जरूरतमन्द परिवारों को समय-समय पर राहत पहुंचाई है। दिनेश सैनी चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फ़िल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ के पोस्टर डिजाइनर भी रहे हैं। शेखावत ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत व मनीषा चारण की ओर से ‘सम्मान आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत 51 जनों को सम्मानित किया जावेगा। इसी कार्यक्रम की छठ्ठी कड़ी में आज दिनेश सैनी का अभिनंदन किया गया है। शेखावत ने बताया कि आगामी 20 सितम्बर रविवार को जिला खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लाम्बा का उनके घर जाकर सम्मान किया जावेगा। पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत ने कहा कि दिनेश सैनी जैसी प्रतिभाओं को सम्मानित करना ही उनका लक्ष्य है, ताकि दूसरे लोग भी इनसे प्रेरणा लेकर जनहित के कार्य कर सकें। शेखावत ने दिनेश कुमार सैनी को बधाई देते हुए अमरसिंह किशनावत व मनीषा चारण का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भूपेन्द्रसिंह तेतरवाल, अजय गोयल, सुमित गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button