जिले भर के 147 कोरोना योद्धाओ का हुआ भव्य सम्मान
समारोह में अतिथि बोले डॉ. सलाऊदीन चोपदार लोगों दिलो में हमेशा रहेंगे जिंदा

झुंझुनू, डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी के संस्थापक मरहूम डॉ. सलाऊदीन चोपदार के जन्म दिवस पर आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह मंगलवार को जिला मुख्यालय मान नगर स्थित सोसायटी भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिलेभर के करीब 147 कोरोना योद्धाओ का पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, जिला कलक्टर उमरदीन खान, सूरजगढ़ के पूर्व विधायक श्रवण कुमार, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष तारादेवी पूनियां, डॉ. एसडी चोपदार सोसायटी अध्यक्ष डॉ. सत्तार दीवान चोपदार, कमरूदीन शाह दरगाह के गदीनशीन ऐजाज नबी, चंचलनाथ टीला के मंहत ओमनाथ महाराज सहित अनेक अतिथियों ने सम्मानित किया। डॉ. चोपदार के जन्म दिवस पर आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कमरूदीन शाह दरगाह के गदीनशीन ऐजाज नबी एवं चंचलनाथ टीला के मंहत ओमनाथ महाराज के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने डॉ. सलाऊदीन चोपदार को खिराजे-अकीदत पेश करते हुए कहा कि डॉ. चोपदार ने हमेशा अपना जीवन दूसरो के लिए जीया। उनकी सेवा भाव मान सम्मान एवं लोगों को प्रति स्नेह था, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके जन्म दिवस पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर सोसायटी ने लोगों के मन में सेवा का भाव पैदा किया है। चिश्ती ने चोपदार के तीनों बेटों को इसी तरह आमजन के मन में सेवा का भाव पैदा करने एवं उनके नाम को हमेशा बरकरार रखने की हिदायत हुए कहा कि कोविड-19 ने देश को हक्का-बक्का कर दिया था, उस समय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित प्रशासनिक लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी, उनका सम्मान करने से लोगों के मन में सेवा एवं कार्य के प्रति सजगता पैदा होगी।
- डॉ. सलाऊदीन चोपदार की पुण्यतिथि पर अस्पताल की रखी जाएगी नींव : इस दौरान समारोह में डॉ.एस.डी. चोपदार सचिव एम.डी.चोपदार ने डॉ. चोपदार सोसायटी द्वारा किए छात्रावृति, जरूरतमंद परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन एवं किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी 06 सितम्बर को डॉ. सलाऊदीन चोपदार की पुण्यतिथि पर अस्पताल की नींव रखी जाएगी।
- समारोह में जिला कलक्टर बोले अस्पताल से मिलेगा सभी वर्ग को लाभ: समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि डॉ.सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा कोविड-19 में लोगों तक मदद पहुंचाकर आमजन की सेवा का कार्य किया है। लॉकडाऊन में लोगों के पास रोजगार नहीं थे, उस समय जरूरतमंद परिवारों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश की। खान ने कहा कि डॉ. सलाऊदीन चोपदार के निधन के बाद चोपदार परिवार ने नॉ-प्रोफिट नॉ लॉस पर अस्पताल बनाने का निर्णय लिया, इससे सभी वर्ग के लोगांे को लाभ मिलेगा। डॉ. एसडी चोपदार सोसायटी द्वारा झुंझुनूं में सामाजिक क्षेत्रा से लेकर चिकित्सा एवं शिक्षा पर काम किया जा रहा है, कोविड-19 में लोगों की सेवा करकर मानवता की मिशाल पेश की.
- समारोह को सम्बोधित करते हुए पिलानी विधायक जे.पी.चंदेलिया ने कहा कि डॉ. सलाऊदीन चोपदार ने हमेशा मजलूम एवं असहाय लोगों की मदद की। कोरोना काल में जिन लोगों ने कार्य किया उन्हें मान सम्मान देने से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। डॉ. एसडी चोपदार सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ चिकित्सा एवं शिक्षा पर कार्य किया जा रहा है। लोगांे को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षा एवं चिकित्सा आवश्यक कार्य है।
- समारोह में सूरजगढ़ के पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने डॉ. सलाऊदीन चोपदार के जन्म दिवस पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि झुंझुनूं की शान थे, लोगों के प्रति उनका स्नेह एवं जुड़ाव था, वे हमेशा मदद को तैयार रहते थे। उन्होंने कहा कि डॉ. चोपदार के जन्म दिवस पर आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह से उन्हें हजारों लोगों ने याद किया, इससे उनकी आत्मा को शांति पहुंचेगी। डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करके लोगों में सेवा का भाव पैदा किया है। उन्होंने मंच के माध्यम से युवाओं से कहा कि डॉ. सलाऊदीन चोपदार जैसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे हमेशा लोगों के मनो में जिंदा रहेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि हर व्यक्ति को बगैर किसी जाति धर्म के लोगों की सेवा करनी चाहिए, उसी तर्ज पर डॉ. चोपदार सोसायटी काम कर रही है। कोरोना काल में सोसायटी ने लोगों को घर जाकर मदद कर असली मानव सेवा का कार्य किया है।
- कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सत्तार दीवान चोपदार ने कहा कि कोरोना काल के वॉरियर्स जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगो की सेवा एवं उनका सम्मान करने से लोगों के मन मे सेवा का भाव पैदा होता है। उन्होंने पिता डॉ. सलाऊदीन चोपदार को खिराजे-अकीदत पेश करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष उनके जन्म दिवस एवं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया जाएगा। चोपदार परिवार हमेशा की तरह निरंतर सेवा का कार्य करता रहेगा। इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्रा जैनब ने डॉ. सलाऊदीन चोपदार को सद्भाव का प्रतिक बताते हुए उनके द्वारा की जा रही सेवा पर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में कैप्टन टीपू सुल्तान ने कहा कि कोरोना के दौर में लोगांे तक राशन सामग्री पहुंचाने में मुख्य भूमिका डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी की रही थी। उन्होंने डॉ. चोपदार को तुझे भूलेंगे नहीं हम पंक्ति पढ़कर उन्हें याद किया। इस दौरान कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, चिकित्सकों, अध्यापकों, एवं जिले भर की अनेक सामाजिक संस्थाओ का सम्मान किया गया। मंच का संचालन डॉ. अजहर हुसैन भीमसर ने किया। गायकार जाकिर अब्बासी ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में डॉ. एसडी चोपदार की याद में चिट्टी ना कोई संदेश जाने वो कौनसा देश गीत गाकर उन्हें खिराजे-अकीदत पेश की।
- कार्यक्रम को इन्होंने किया सम्बोधित: गौरक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजिक फार्शिवाला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मों. अनीश खान ने सम्बोधित किया। बतौर अतिथि महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष तारा देवी पूनियां, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, डीटीओ मखनलाल जांगिढ़, अपेक्स स्काई लाईन अस्पताल के डॉ. सचिन झॅवर, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार स्वामी सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी एवं शहर के भामाशाह एवं समाज सेवी उपस्थित थे।
- ये रहे उपस्थित: इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष डॉ. सत्तार दीवान चोपदार, आमिन चौपदार, एडवाकेट नाजिम चोपदार,, असलम अली निर्बाण, याकुब भाटी, पीर निसार अहमद, लाल मोहम्मद भाटी, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, मेहमूद खां नूआं, हाजी फारूख खां सोती, सोसायटी कप्तान अली हसन परवेज बाबू भाई, साजिद दीवान चापेदार, एड़वोकेट इरशाद फारूकी, पार्षद यूनूस रहमानी, मनवर दीवान चोपदार, ईमरान मंड्रलिया, ईमरान मणियार, सोसायटी सदस्य यूनूस रंगरेज, ईमरान कुरैशी, मों. शरीफ, सलीम गहलोत, यूनूश चौधरी, पूर्व पार्षद ईदरीश राईन, तनवीर चौधरी, ईमरान रहमानी, चौधरी ईमरान राईन, ईस्तियाक कुरैशी, ईरफान पहाडि़यान सहित अनेक सोसायटी सदस्य मौजूद रहे।