नियमितीकरण की मांग को लेकर
झुंझुनू, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पर कार्यरत आयुक्त होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की राह पर चल पड़े हैं। आयुष चिकित्सक अपने मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष है। पिछले 18 मई 2020 को चिकित्सा मंत्री ने एक माह में मानदेय वृद्धि का आश्वासन दिया था जिसके पश्चात आयुष चिकित्सकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था। लेकिन उच्च स्तरीय कमेटी की अनुशंसा के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से संविदाकर्मियों में असंतोष है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस थाम हेतु एनएचएम संविदा आयुष डॉक्टर फ्रंटलाइन कोरोनावायरस के रूप में कार्य कर रहे हैं अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार से सैम्पलिंग,पॉजिटिव केस की रिपोर्टिंग, सर्विलांस, मोबाइल ओपीडी, वैन आरबीएसके, स्क्रीनिंग इत्यादि कार्य पूरे प्रदेश में प्रभावित होंगे।