साफा पहनाकर व सैनेटाइजर भेट कर किया सम्मान
दांतारामगढ़,[अर्जुन राम मुडोतिया] दांतारामगढ़ कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी में शहरों के साथ अब गांवों में भी कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हमारे चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी कोरोना यौद्धाओ के रुप में दिन रात इस जंग में झूझ रहे हैं। टीम राजेन्द्र धीरजपुरा ने जहां गरीब, जरुरतमंदो को घर घर जाकर राशन सामग्री के कीट वितरण का मिशन चला रखा हैं वही कोरोना वारियर्स का सम्मान कर इनका मनोबल बढाने में जुटे हुये हैं। इसी कड़ी में राजेन्द्र धीरजपुरा के नेतृत्व में आज मंगलवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूपगढ़ के स्वास्थ्यकर्मियों का व तहसील दांतारामगढ़ के स्टाफ का साफा पहनाकर ,N95 मास्क व सैनेटाइजर भेट कर सम्मान किया। इस अवसर पर तहसीलदार गम्भीर सिंह चौधरी, बसंत कुमावत, पूर्व उप जिला प्रमुख हनुमान झाझड़ा, भाजपा जिला मंत्री बाबुलाल हलदुनियां, बहादुर सिंह दूधवा, परसराम रेगर, मनोज शर्मा, श्रवण बुरडक, धोलासरी भींवाराम वर्मा, महेश काला, महेन्द्र खीचड़, भानुप्रताप मावलिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।