झुंझुनूताजा खबर

लॉक डाउन के दौरान घर बैठे प्राप्त करें राशन सामग्री

ई-बाजार कोविड 19 मोबाईल एप के माध्यम से

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन की स्थिति में आमजन को बिना परेशानी के राशन सामग्री घर बैठे प्राप्त हो सके इसके लिए राज्य के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एप विकसित किया गया। विभाग के एसीपी घनश्याम गोयल ने बताया कि सभी झुंझुनू वासी अपने आस-पास की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए http://covid.ebazaar.rajasthan.gov.in/apk/covid.apk लिंक पर उपलब्ध मोबाईल एप E-Bazaar Covid-19 को डाउनलोड कर सकते है। विभाग द्वारा पूर्व संचालित ई बाजार वेब साईट को ई बाजार कोविड 19 के रूप में अपडेट कर दिया गया है जिसमें मुख्य पृष्ठ के बाएं कोने में एप को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है। इसके उपयोग के लिए दुकानदार और उपभोक्ता दोनों को स्वयं की एसएसओ आईडी बनाकर स्वयं को इस एप पर रजिस्टर करना होगा। पूर्व में संचालित ई बाजार वेबसाईट पर उपलब्ध दुकानदारों का डेटा भी इस मोबाईल एप पर रजिस्टर किया जाएगा। कोई भी किराना स्टोर संचालक बहुत आसानी से अपने स्टोर का रजिस्ट्रेशन इस एप में कर सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किराना स्टोर एवं रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन स्वतः ही दर्ज हो जाएगी। जिला रसद अधिकारी अमृतलाल ने बताया कि सभी किराना स्टोर संचालकों को इस पर रजिस्ट्रशन करना आवश्यक है। इस एप में रजिस्टर्ड व्यक्ति अपने घर के आस-पास स्थित किराना स्टोर की जानकारी प्राप्त कर अपनी पसंद अनुसार इच्छित स्टोर को अपनी आवश्यक सामग्री को आर्डर मोबाईल फोन के द्वारा प्रदान कर सकता है। होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने वाले किराना स्टोर के द्वारा ग्राहक के घर पर आर्डर की गई सामग्री की डिलीवरी प्रदान की जाएगी। होम डिलीवरी नहीं होने की स्थिति में ग्राहक को स्वय दुकान से सामग्री प्राप्त करनी होगी। उन्होने बताया कि शीघ्र की लांच किये जाने वाले द्वितीय चरण के फीचर के अनुसार इस एप पर स्टोर मालिक या दुकानदार उनके यहां उपलब्ध सामग्री की सूची मय दर उपलब्ध करवा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button