
पीने के पानी के संकट हल को लेकर करेगा संघर्ष
चिड़ावा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) की जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि की अध्यक्षता में चिङावा कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा ने कहा कि एक तरफ चंद कार्पोरेट मित्रों का मोदी सरकार ने पिछले ग्यारह सालों में 16 लाख करोङ रुपए का कर्ज माफ कर दिये दूसरी तरफ देशभर में किसान मजदूर कर्जे में दबकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं कृषि बाजार पर कब्जे के लिए लाये गये काले कृषि कानूनों को ऐतिहासिक किसान आंदोलन के बल पर रद्द होने पर केंद्र सरकार फिर उन्हीं कानूनों को ओर भी खतरनाक तरीके से नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के नाम पर पुनः थोपने का प्रयास किया जा रहा है जिसके खिलाफ तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 21 फरवरी को किसान महासभा के नेतृत्व में झुंझुंनू किसान रैली की जाएगी तथा 24- 25 फरवरी के एक्टू दिल्ली राष्ट्रीय मजदूर सम्मेलन में भी पार्टी बढचढ कर भाग लेगी । पार्टी 15 मार्च तक लोकल सम्मेलन व अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में एरिया सम्मेलन करेगी । आगामी 22 अप्रैल को चिङावा में पार्टी का जिला सम्मेलन किया जाएगा । पार्टी की जिला कमेटी ने गर्मी शुरू होने से पूर्व ही ग्राम घरङाना खुर्द व तालाब के पास मेघवाल मौहला पिलानी में गंभीर पेयजल संकट को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पर गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता झुंझुंनू पर सिघ्र ही धरना देने का निर्णय किया। बैठक को केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा के अलावा जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड जयपाल बसेरा, कामरेड रतीराम राव,कामरेड हरीओम पिलानी, कामरेड हरी सिंह वेदी, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा व कामरेड शीशराम गोठवाल ने संबोधित किया ।