झुंझुनूताजा खबर

मानवता की सेवा की मिशाल बनी गुढ़ा पुलिस

चवरा -चौफुल्या मे बर्षाए पुलिस पर फुल

गुढा गौडजी,[संदीप चौधरी] वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर एक और जहाँ लोग अपने अपने घरों में रह कर लाॅक डाउन की पालना कर रहे है l वहीं दूसरी और अपनी जान जोखीम में डालकर पुलिस लोगों के लिए भगवान बनकर वरदान साबित हो रही है। झुन्झुनू जिले में गुढा पुलिस एक ऐसी ही मानवता की सेवा की मिशाल बनी हुई है l वास्तव मे गुढा के नजदीक चवरा चौकी थानाधिकारी जयदयाल व पुरी टीम ने इस संकट की घड़ी में लोगों के दिल में बेहद जगह बनाई है l रविवार को सांय चौफुल्या बस स्टैंड पर सोशल डिस्टेंसिग एवं प्रोटोकॉल की पालना करते हुए आठ गांवो के कुछ जिम्मेदार लोग हाथों में फूलों की थालियाँ लेकर पहुंचे l जहाँ चंवरा-गुडा पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंसपेक्टर जयदयाल पुलिस कर्मी महावीर सैनी, कानाराम, जितेंद्र सिंह, अनिता, मनोज व पूर्व फौजीयों ,एनसीसी केडिटों का माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया l इस दौरान महिलाओं ने भी पुलिस की सराहना करते हुए फुल बर्षाए l इस अवसर पर आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोर पुरा, कांग्रेस सेवादल से राजेश खटाणा, जे पी खटाणा, मोहनलाल सैनी, देवेंद्र सिंह, नारायण सैन सोमदत, बबलू सैनी, राजकुमार सैनी आदि लोग मोजुद रहे l

Related Articles

Back to top button