Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अवैध शराब व पिकअप को किया जब्त

खुडेरा-मोलीसर मार्ग पर

रतनगढ़,पिकअप में डालकर अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब व पिकअप को जब्त किया है। स्थानीय पुलिस ने खुडेरा-मोलीसर मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर उक्त कार्रवाई की है। एसएचओ भूपेंद्र सोनी ने बताया कि उदयपुरा निवासी 32 वर्षीय नेमीचन्द जाट सीकर के बाय से पिकअप में शराब भरकर सेहला जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 96 पेटी अवैध देशी शराब व पिकअप जब्त की है। आरोपी नेमीचंद को आज कोर्ट में पेश किया जाकर तीन दिन का रिमांड लिया। जब्त की गई शराब का बाजार मूल्य करीब एक लाख 30 हजार रूपये बताया गया है।