Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बिहार के युवक को अवैध हत्थियारों सहित किया गिरफ्तार

मेगा हाईवे पर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास

सरदारशहर, स्थानीय पुलिस ने मेगा हाईवे पर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास एक बिहार के युवक को अवैध हत्थियारों सहित गिरफ्तार किया। थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि मुख्बीर से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास पिस्तॉल बेचने के लिए आया हुआ है पुलिस के एसआई रमेशकुमार मय जाब्ते के तुरन्त मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास दो पिस्तोल, 4 मेगजीन व 14 कारतूस पाये गये। जिसे तुरन्त पुलिस थाने लाया गया जहां पूछताछ पर उसने अपना नाम नायकराम पुत्र मंगलराम यादव निवासी खींवनगर तहसील सायोल बिहार बताया। पुलिस आरोपी के बताये अनुसार बिहार पुलिस से तश्तीक करने एवं उक्त अवैध हत्थियार किसके लिए लाया है इसकी जानकारी करने में जुटी है।