Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चोरियों के आरोपी को किया गिरफ्तार

कड़ी मशक्कत के बाद

सुजानगढ़, स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चोरियों के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीआई मुस्ताक खां ने थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि 23 सितम्बर को पुलिस थाने में भोजलाई रोड़ निवासी गोरधन जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि अज्ञात चोर ने उसके घर में रात्रि में घुसकर सूटकेश चोरी कर लिया व 25 हजार रूपयों से भरा पर्स ले गया। दूसरी ओर सूटकेश पास के किकरों में मिला, चोर सूटकेश में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। सीआई मुस्ताक खां ने बताया कि इस चोरी की वारदात के साथ ही चोर मोहल्ले के दो अन्य घरों में घुसा और कुल 3 मोबाईल भी चोरी कर ले गया। जिनमें से एक मोबाईल चालू अवस्था में था। जिसकी चूरू साईबर एक्सपर्ट सुरेंद्र से लोकेशन मिली। सीआई मुस्ताक खां ने बताया कि स्थानीय पुलिस थाने के कांस्टेबल महावीर प्रसाद जो ससुराल में जागरण व घरेलू कार्य के चलते छूट्टी पर थे, को वापस बुलाया गया और रात में ही सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, कांस्टेबल महावीर प्रसाद, दौलाराम की टीम का गठन किया गया। चोर की लोकेशन जोधपुर आने के बाद टीम को रवाना किया गया। बार-बार चूरू से सुरेंद्र लोकेशन देते रहे और चोर का पीछा किया गया और आखिरकार बगरू टोल नाके के पास एक रोडवेज बस से आरोपी को दबोचकर पुलिस सुजानगढ़ ले आई। जहां पर आरोपी से पूछताछ करने पर उसने भोजलाई रोड़ पर स्थित गोरधन जाट के घर से चोरी करना कबूल किया है। सीआई मुस्ताक खां ने बताया कि आरोपी राजवीर (20) पुत्र लालाराम नायक निवासी गांव भोजलाई से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने श्रवण पेड़ीवाल की बोम्बे बीकानेर ट्रांसपोर्ट कंपनी से 5 बार कपड़े चोरी करने की वारदात भी कबूल की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अनुशंधान में जुटी हुई है।