Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

धारदार हथियार से गोवंश के पैर काटने से ग्रामीण आक्रोशित

असामाजिक तत्वों ने गोवंश का किसी धारदार हथियार से काटा पैर

बावड़ी [अरविन्द कुमार] ग्राम पंचायत बावड़ी में असामाजिक तत्वों ने गोवंश का किसी धारदार हथियार से पैर काट दिया जिसको देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि एक गोवंश राजीव गांधी सेवा केंद्र के समीप घायल अवस्था में पड़ा था। आसपास स्थित लोगों ने गोवंश के नजदीक जाकर देखा तो गोवंश के पैर पर किसी धारदार हथियार से काटने के निशान व खून निकलता हुआ नजर आया। ग्रामीणों ने गोवंश को पकड़कर ठिकरिया के पशुचिकित्सकों राजकंवर मीणा एवं एल.एस.ए भजन लाल सेवदा को बुलाकर गोवंश का प्राथमिक उपचार करवाया।पशु चिकित्सक राजकंवर ने बताया कि गोवंश के पैर पर घाव गंभीर होने के कारण गोवंश का पैर काटकर उसका उपचार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन गोवंश पर असामाजिक तत्वों द्वारा अत्याचार किया जा रहा हैं। कुछ दिन पहले भी एक सांड के पीठ पर कुल्हाड़ी मारकर उसको घायल कर दिया गया था। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन गोवंश पर अत्याचार हो रहे है इसके बावजूद भी राज्य सरकार के द्वारा आवारा पशुओं के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस मौके पर राम कुमार शर्मा,गोपाल शर्मा, बलाराम मण्डूस्या,महेश ओसवाल, रवि सैन, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।