Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घर की छत पर अकेली सो रही 20 वर्षीय युवती के हाथ-पैर बांधकर किया दुष्कर्म

युवती की रिपोर्ट पर थाना में मामला दर्ज

पुलिस ने युवती का करवाया मेडिकल मुआयना

राजलदेसर(सुभाष प्रजापत) कस्बे में घर की छत पर अकेली सो रही 20 वर्षीय युवती के हाथ-पांव व मुहं बांधकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की घटना सामने आई है। इस सम्बंध में सोमवार की देर शाम राजलदेसर पुलिस थाना में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी कि वह रविवार की रात घर की छत पर अकेली सो रही थी। देर रात श्रवणराम मेघवाल उसकी छत पर आया तथा उसके हाथ-पैर व मुहं को बांधकर दुष्कर्म किया। युवती की आवाज सुनकर पिता को आते देखा, तो आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार की रात युवती का मेडिकल मुआयना भी करवाया है।