Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खेत के रास्ते पर बने गेट को बंद करने की बात को लेकर 45वर्षीय महिला के साथ मारपीट

राजलदेसर थाना में हुआ मामला दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत] तहसील के एक गांव की 45 वर्षीय महिला ने अपने ही खेत पड़ौसी के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए राजलदेसर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह परिवार सहित खेत में ढ़ाणी बनाकर रहती है। वह खेत के रास्ते का दरवाजा बंद करने गई, तो खेत पड़ौसी ने उसे गेट बंद करने से रोका, तो उसने कहा कि बेसहारा पशु उनकी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए वह गेट बंद कर रही है। इस बात को लेकर उसने महिला को गालियां निकालने लगा तथा उसकी लड़की, लड़का व पत्नी ने महिला के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की तथा खेत पड़ोसी ने पत्थर से वार किया। महिला के द्वारा शौर मचाने पर उसका पति व जंवाई मौके पर आए तथा बीच-बचाव कर छुड़ाया। राजलदेसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।