Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मासूम बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने और हत्या के प्रयास के विरोध में बंद

फांसी पर लटकाने की मांग

सादुलपुर, 3 फरवरी की रात्रि को 10 साल की एक मासूम बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने और हत्या के प्रयास के विरोध में बुधवार को सादुलपुर कस्बा पूरी तरह बंद रहा। बस स्टैंड, मिनी सचिवालय के आसपास की दुकानों सहित कुरेशी मार्केट, बैरासरिया मार्केट, मुख्य बाजार, शीतला बाजार आदि सभी बाजार पूर्णत: बन्द रहे। मामले को लेकर दिन भर बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के साथ उपखंड अधिकारी इन्द्राज सिंह को ज्ञापन सौंपे। पूर्व विधायक मनोज न्यांगली के नेतृत्व में सर्व समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया, तो विधायक कृष्णा पूनियां की टीम के सदस्यों ने भी विरोध प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया। अभिभाषक संघ ने इस कांड के आरोपी की किसी प्रकार की पैरवी नहीं किए जाने के निर्णय के साथ ज्ञापन दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जुलूस के साथ ज्ञापन दिया। राजगढ़ महिला मंडल के सदस्याओं ने भी इस कांड की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोके जाने के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की मांग का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। बन्द के दौरान राजगढ़ सादुलपुर के बाजार और मुख्य मार्ग सुनसान से दिखे और हर व्यक्ति के दिल में इस कांड के प्रति आक्रोश नजर आ रहा था। हर व्यक्ति की यही मांग थी कि ऐसे दरिंदे अपराधी को सख्त से सख्त सजा देते हुए फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।