Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नाबालिग के साथ कार में जबरन दुष्कर्म का मामला

बीदासर पुलिस थाना में

बीदासर, बंसत पंचमी को बीकानेर जिले के नोखा शहर की विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिग लड़कियों की मोबाईल के जरीये चैटिंग करके अपनी बातो में फंसा कर बीदासर कस्बे से लगभग 13 किलोमीटर दुर डुंगर बालाजी पहाड़ी के पास बालाजी मंदिर का दर्शन कराने के बहाने ले जाकर एक नाबालिग के साथ कार में जबरन दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है तथा उसकी नाबालिग सहेली के साथ छेड़छाड़ हुयी। इस संबंध में बीदासर पुलिस थाना में पीडि़ता ने अपने माता-पिता के साथ शनिवार को बीदासर के दो युवको के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि पीडि़ता ने मामला दर्ज करवाया कि मैं कक्षा 11 की छात्रा हूं, मेरी दोस्ती 28 जनवरी 2020 को फोन पर बीदासर निवासी दिनेश प्रजापत से हो गई। मेरी बात दिनेश से हुई तो उन्होने बताया कि मेरे यहां पर एक पहाड़ी पर इछापूर्ति बालाजी का मंदिर है जहां पर बहुत से लोग आते है। आप भी अपनी सहेलियो के साथ यहां आ जाओ यह बात मैंने मेरी सहेली को बताई कि कल बंसती पंचमी है स्कूल में विशेष पढ़ाई तो होगी नहीं इस स्कूल के समय के दौरान घुम कर आ जायेंगे। मैं व मेरी सहेली दोनो घुमने के लिये सहमत हो गये और 29 जनवरी को लवली गेट बस स्टेण्ड नोखा पर दोनो मिली और सुजानगढ़ जाने वाली बस में बैठकर बीदासर बस स्टेण्ड पहुंच गई। फिर मैंने दिनेश को फोन किया तो दिनेश व दो अन्य युवक ईनोवा गाड़ी लेकर आये जिसको ड्राईवर चला रहा था। बीच वाली सीट पर दिनेश और एक लडक़ा जो दिनेश ने बताया कि मेरा दोस्त अशरद है और गुलाब का फुल लेकर आया। जो अशरद ने नई दोस्ती के लिये मेरी सहेली को दिया। हमे ईनोवा कार में बैठाया तो दिनेश ने कहा कि आगे चल कर किसी हॉटल में नाश्ता-पानी कर लेते है। लेकिन दो तीन हॉटलो पर गये हॉटलो वालो ने हम सब से आईडी मांगी लेकिन आईडी के अभाव में किसी ने कमरा व जगह नहीं दी। रास्ते में उन लोगो ने पानी की बोतल, चिप्स व बियर की दो बोतले खरीदी फिर मैंने कहा कि मंदिर दिखाओ तो वो हमको मंदिर पहाड़ी पर ले गये। वहां मंदिर में हमने दर्शन किये व प्रसाद लिया। मंदिर से आते वक्त बीच रास्ते में हमारे साथ दिनेश व अशरद ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। हमने विरोध किया तो दिनेश ने गाड़ी में रखे चाकू निकालकर हमको डराया धमकाया व दोनो को मारने की धमकी दी और कहा कि जिंदा रहना है तो जैसा हम कहे वैसा करो और गाड़ी को सुनसान जगह पर ले गये। दिनेश ने गाड़ी के अंदर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया। उस समय अशरद ने हाथ में चाकू ले रखा था। फिर मुझे गाड़ी से उतार दिया। फिर अशरद ने मेरी सहेली के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान पीडि़ता जोर-जोर से रोने लगी जिससे आरोपी डर गये और कहा आपको नोखा छोड़ देंगे। आप किसी को बताओगे नहीं हमने डर के मारे हा कर ली। फिर हम वहां से गाड़ी में बैठकर बीदासर आ रहे थे तो उतने मे ड्राईवर के पास फोन आया कि गाड़ी हमें अभी की अभी चाहिये तो अशरद ने अपने जान पहचान वालो से पीकअप गाड़ी मंगवाई और गाड़ी में बैठ गये। मामले में पीडि़ता ने बताया कि करीब 5:15 बजे सुजानगढ़ की पैराडाईज हॉटल पर आपस में बात कर रहे थे तो मेरे पिताजी और उनके मित्र मोटर साईकिल पर आते दिखे तो दिनेश व अशरद भाग गये। पीडि़ता आरोपियों की धमकियों की डर से पिता को कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में घर जाकर मां को घटना की जानकारी दी तो परिजनो के साथ बीदासर पुलिस थाना में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दुष्कर्म पीडि़ता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सुजानगढ़ पुलिस उपअधीक्षक नरेन्द्र शर्मा करेंंगे। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद घटना में उपयोग ली गई ईनोवा कार पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। घटना के समय वाहन चालक बीदासर निवासी माजिद को पुछताछ के लिये राउंड अप किया है।