Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पीडब्ल्यूडी एसई के निजी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

तीन हजार की

चूरू, एसीबी की टीम ने पीडब्ल्यूडी के एक ठेकेदार के अस्थाई पंजीयन प्रमाण पत्र को स्थाई करने, पिछले एक वर्ष में किए गए कार्यों के विवरण व 46 हजार रुपए की एसडी राशि लौटाने की एवज में कार्यालय में तीन हजार की रिश्वत लेते पीडब्ल्यूडी एसई के निजी सहायक अशोक कुमार जोशी को बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम की कार्रवाई की सूचना पर अधिकारियों व कर्मचारियों में हडक़म्प मच गया। एसीबी में निरीक्षक रमेश चंद्र माचरा ने बताया कि परिवादी खण्डवा निवासी भंवरसिंह राजपूत पीडब्ल्यूडी में सी श्रेणी का ठेकेदार है। पीडि़त ने शिकायत कर बताया कि अस्थाई पंजीयन प्रमाण पत्र को स्थाई करने, पिछले वर्ष किए गए कार्यों के विवरण व 46 हजार एसडी राशि लौटाने की एवज में एसई के निजी सहायक अशोक कुमार जोशी ने उससे पांच हजार की रिश्वत मांगी। बाद में सौदा तीन हजार रुपए में तय हुआ। शिकायत का सत्यापन होने के बाद बुधवार दोपहर को परिवादी का इशारा मिलते ही तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए निजी सहायक अशोक कुमार जोशी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।