Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – डीजे पर नाचते समय हाथ का टच होना पड़ गया दूल्हे के भाई को भारी

दूल्हे के भाई से मारपीट, घायल हालत में पहुंचाया अस्पताल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव सिरसला में शादी समारोह में बनौरी के दौरान डीजे पर नाचते समय हुए विवाद में दूल्हे के भाई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। परिवार के लोगों ने घायल हालत में 21 वर्षीय युवक को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां मौजूद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका ईलाज किया। अस्पताल में घायल के परिजनों ने बताया 21 वर्षीय मानसिंह के बड़े भाई की शादी हैै। जिसके चलते उसके भाई की बनोरी निकाली गई थी। बनोरी में नाचते समय मानसिंह का हाथ प्रहलाद सिह के टच हो गया। जिसके चलते एक बार दोनों में कहासुनी हो गयी। जिसके बाद एक बार मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया। मगर कुछ देर बाद ही गांव के ही बजरंग सिंह और मनोज ने मिलकर मानसिंह से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे मानसिंह के चोट आयी। परिवार के लोगों ने मानसिंह को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका ईलाज किया। घटना के बाद अस्पताल में सिरसला के लोगों की भीड़ लग गयी। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट