Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शौच के लिए निकली नाबालिग से युवक ने किया बलात्कार

आरोपी गिरफ्तार

दांतारामगढ़/रानोली, [प्रदीप सैनी ] घर से शौच के लिए निकली 14 वर्षीय बालिका से बलात्कार के जुर्म में रानोली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दांतारामगढ़ के गोगावास गांव निवासी 22 वर्षीय युवक कमल कुमार पुत्र राजूराम पर 19 फरवरी को बालिका से दुष्कर्म किए जाने का आरोप है। जिसे पीडिता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दस्तयाब किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

  • बाइक पर ले जाकर बनाया शिकार

रानोली थानाधिकारी केलाश यादव ने बताया कि 19 फरवरी को नाबालिग के पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी सुबह सात शौच के लिए घर से निकली थी। जो देर तक घर नहीं लौटी। इस पर उसने आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से उसके बारे में पता लगाया। लेकिन, वह कहीं नहीं मिली। बाद में उसके बच्चों ने ही बताया कि आरोपी कमल उसे बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया। इस पर जब युवक के मोबाइल पर संपर्क साधा तो वह बंद मिला। काफी तलाश पर भी नाबालिग नहीं मिली तो पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की। जिसे तकनीकी व मुखबिरों के सहयोग से गांव से दस्तयाब किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।