Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

युवक की पड़ोस के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मृतक के नाना ने तीन जनों पर लगाया हत्या का आरोप

सुजानगढ़, सोमवार शाम को शहर के वार्ड न. 40 में स्थित भोजलाई रोड़ पर रहने वाले एक युवक की पड़ोस के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के नाना ने तीन जनों पर हत्या का आरोप लगा दिया है। जानकारी के अनुसार भोजलाई रोड़ पर रहने वाले युवक विजय कुमार (23) पुत्र स्व. जगदीश पारीक की पड़ोसी के घर में संदिग्ध मौत हो गई थी। रात में मृतक के शव को पुलिस द्वारा मोर्चरी में रखवा दिया था। दूसरी ओर मामले में थाने के सीआई सत्येंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार आदि ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। मंगलवार को मृतक के नाना पूर्णमल पुत्र हनुमानमल पारीक निवासी जसवंतगढ़ जिला नागौर ने रिपोर्ट दी कि 7 अक्टूबर की शाम को मेरा दोहिता विजय पुत्र जगदीश पारीक निवासी भोजलाई रोड़ अपने घर पर सुखाराम के साथ शराब पी रहा था। तब पड़ोसी दीपाराम नायक के लडक़े मुकेश व मनोज आपस में झगड़ा कर रहे थे। विजय उन दोनों को छुड़ाने के लिए उनके घर गया। कुछ देर बाद तीनों आरोपी दीपाराम व उसके दो पुत्र मुकेश व मनोज विजय को सरकारी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूर्णमल ने तीनों आरोपीगण दीपाराम, मुकेश व मनोज नायक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। दूसरी ओर पुलिस ने मृतक के शव का राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।