ताजा खबरराजनीतिसीकर

एनएसयूआई ने संभाली कांग्रेस के प्रचार की कमान

डोटासरा के विकास का लेखा-जोखा पहुंचा रहे हैं घर घर

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन एनएसयूआई द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एंव लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह डोटासरा के समर्थन में “छात्र युवा जनसंवाद यात्रा” का आगाज़ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय के नेतृत्व में वार्ड नं 32 स्थिति चौक में शहर अध्यक्ष एंव वार्ड पार्षद प्रत्याशी पवन सैनी के द्वारा किया गया। एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र बुरड़क ने बताया यात्रा शहर के 40 वार्डो में पहुँचेगी, जिसके तहत सैंकड़ो युवा छात्र “जुड़ेगा युवा, विद्यार्थि जीतेगा लक्ष्मणगढ़ जीतेगा राजस्थान” के ध्येय से प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर डोटासरा द्वारा जो विकास कार्य लक्ष्मणगढ़ में करवाए गए है एंव राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार एंव जनसंवाद करेंगे। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल ढाका ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के युवाओं को बूथ मैनेजमेंट के साथ साथ बूथ स्तरीय ज़िम्मेदारिया सौपी जाएगी। सोमवार को शुरू हुई इस यात्रा के दौरान वार्ड नं 2, 1, 40, एंव 20 में घर घर जाकर विकास कार्य को लेकर युवाओं द्वारा जनसंवाद किया गया एंव बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व पार्षद घासी खान, ब्लॉक अध्यक्ष अनुज जोशी, NSUI जिला महासचिव नौशाद अली, युथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल पठान पार्षद शहीद हुसैन, पार्षद प्रतिनिधि फिरोज, पार्षद प्रतिनिधि साजिद तगाला, मण्डल अध्यक्ष पवन कुमावत , विधानसभा उपाध्यक्ष मुबीन तगाला , महासचिव परवेज पठान , बलवीर मील ,विनोद चौहान, मनोज कुमावत , अंकित बाटड़, निखिल चौधरी, पंकज, रोहित शर्मा, अमित,चयन सिंह, चुनीलाल,मनोज, हितेश बागड़ी, महेंद्र नायक, विनोद नायक,पंकज बागड़ी नन्दलाल बागड़ी, करण बागड़ी, अंकित बागड़ी, दीपक नायक, गणेश, विष्णु नायक, राजेश नायक, प्रहलाद नायक,विष्णु चौहान, राकेश सांखला, प्रदीप बागड़ी, महेश खींची, कृष्ण बागड़ी सुरेश नायक, भादरमल नायक, राजू नायक, बंटी नायक, सचिन नायक, फूलचंद नायक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button