झुंझुनूताजा खबर

जिले में आर्थिक गतिविधियां शुरू, श्रमिक दे कामकाज पर ध्यान

जिले में लॉक डाउन के चौथे चरण का हुआ आगाज

झुंझुनू, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले में लॉक डाउन के चौथे चरण का आगाज आज सोमवार से शुरू हो चुका है। इस दौरान जिले में आर्थिक गतिविधियों के तहत कूछ छूट प्रदान की गई है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले में कोविड 19 के तहत जो आर्थिक गतिविधियां बंद कर दी गई थी वो अब धीरे-धीरे पुनः प्रारम्भ कर दी गई है। जिला कलक्टर ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आर्थिक गतिविधियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने श्रमिकों से संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे फिल्ड में जाए और श्रमिकों को मॉटिवेशन देवें कि काम धंधे पुनः शुरू हो चुके है और इधर-उधर जाने की बजाय अपने कामकाज पर ध्यान देंवें। क्योंकि रोजगार मिलने से उनको आर्थिक संबल प्रदान होगा और वे अपने तथा अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सकें। बैठक में बताया गया कि उद्योग केन्द्र के तहत जिले में 554 उद्योग धंधों में 2951 श्रमिक, खनन में 74 यूनिट में 500 श्रमिक, वन विभाग के 155 कार्यो में 750, मनरेगा में 740 कार्यो में 24840, सानिवि के 12 नरेगा कार्यो में 282 श्रमिक कार्यरत है। वहीं रीको के तहत 225 यूनिट इकाईयां, आरएलआरडीसी के तहत 5 कार्य, एलएण्डटी के तहत 12 कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं। श्रम विभाग की ओर से इस सप्ताह 43 ईट-भट्टो का निरीक्षण किया गया, जिसमें वहां की व्यवस्थाएं संतोषप्ररक मिली। बैठक में जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button