झुंझुनूताजा खबर

गौड़ ब्राह्मण समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

13 को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय गौड़ ब्राह्मण सम्मेलन के निमंत्रण को लेकर झुँझुनू पधारे प्रदेशध्यक्ष पचलाँगिया

सम्मेलन के पोस्टर का हुआ विमोचन

झुँझुनू, आगामी 13 नवम्बर को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय गौड़ ब्राह्मण सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बगड़ रोड़ स्थित जमुना रिसोर्ट में आयोजित बैठक एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें जयपुर से निमंत्रण लेकर पधारे मुख्य अतिथि गौड़ ब्राह्मण महासभा के युवा प्रदेशाध्यक्ष पंकज पचलाँगिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें समाज के उत्थान हेतु संकल्पित होना होगा तभी समाज अग्रणी हो पाएगा। उन्होंने विप्रजनो को निमंत्रित करते हुए कहा कि समग्र भारत समग्र समाज के उद्देश्य को लेकर आगामी 13 नवंबर को गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में होने जा रहा है जिसमें ब्राह्मण समाज के लिए विजन ड़ोक्यूमेंट तैयार करना जिसमें सामाजिक, राजनैतिक ,आर्थिक, शैक्षणिक , व्यापारिक आदि प्रस्ताव पारित कर समाज के प्रदेश के प्रतिनिधियों व समाज के लाईम ओफ़ एक्शन को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना रहेगा ।इस अधिवेशन को लेकर जिले के विप्र बंधुओं को विधिवत निमंत्रण दिया । विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर ज़िला कलेक्टर जगदीस प्रसाद गौड़, गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप जोशी, जयपुर ज़िला महामंत्री नरेंद्र महर्षि, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष ताराचंद जोशी, कार्यक्रम संयोजक सर्व ब्राह्मण महासभा ज़िलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, विप्र फ़ाउंडेशन महिला ज़िलाध्यक्ष ममता शर्मा, विजय हरिओम् महाराज थे। अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प व दीप अर्जित कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्वागत भाषण ड़ा॰ भावना शर्मा ने दिया व प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया ने आभार व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट महेश शर्मा व रामगोपाल महमिया ने किया। संयोजक कमल कान्त शर्मा, योगेन्द्र मिश्रा नवलगढ़, विद्या पुरोहित, कवि बी एल सावन , आशा शर्मा पिलानी, राजेन्द्र शर्मा झेरली, संतकुमार निर्मल पिलानी, नथमल अड़वतिया चिड़ावा, विकास शर्मा डुमोली आदि वक्ता ने अपने उद्बोधन में समाज की कुरुतियो को समाप्त कर युवाओं के उत्थान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष गुलझारी लाल शर्मा, संरक्षक कांति प्रसाद ढंण्ढ, जिला महामंत्री शिवचरण पुरोहित, महेश बसावतिया, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, ललित जोशी, एडवोकेट सुशील जोशी, कृपाशंकर बावलिया, अमृतलाल जोशी, देवेंद्र गौड़, शशि मरोलिया, डा पूनम शर्मा, सीए रविंद्र मरोलिया, राकेश सहल, राजकुमार सहल, वशिष्ठ शर्मा, संजय शुक्ला, बलमुकुंद शर्मा, लीलाधर पुरोहित, प्रकाश शर्मा, अनिल मिश्रा, नंदलाल ढँढ, ओमप्रकाश ढँढ, विकास पुरोहित, विकास शर्मा, शुभम शर्मा, अमित इंदोरिया, मुरारी ढँढ, अशोक हिसारिया, विनोद पुजारी, विनोद हिसारिया, रोहित पुजारी, ज्योति पांडे, महावीर शर्मा, विवेक बावलिया , राजेश महमिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button