झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

भगवान शिव का किया जलाभिषेक

कोरोना से मुक्त भारत की कामना की

रतननगर,[शंकर कटारिया] श्रावण माह भगवान शिव की अराधना के लिए खास महिना होता है इस बार सोमवार से ही श्रावण माह की शुरूवात हुई है सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन माना गया है। इस दिन शिव भक्त सोमवार का व्रत रखकर श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक करते है। तथा जल, दूध, दही, घी, पुष्प, आक, धतुरा, दूर्वा व बिल्व-पत्र आदि शिवलिंग पर चढाते है। रतननगर कस्बे के अनेक मंदिरो में आज सोमवार को मुंह पर मास्क लगाकर व सोशियल डिस्टेंस के साथ श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। कस्बे के औकार आश्रम में स्थित औंकारेश्वर महादेव मंदिर, मैन बाजार स्थित प्रतापेश्वर महादेव, प्रयागनाथ आश्रम में स्थित प्रागेश्वर महादेव, श्याम मंदिर में स्थित नर्बदेश्वर महादेव, सैनी समाज हनुमान मंदिर में स्थित नर्मदेश्वर महादेव एवं लक्ष्मीनाथ मंदिर में स्थित बाबा नीलकंठ मंदिर में श्रद्धालुओं ने मुंह पर मास्क लगाकर व सोशियल डिस्टेंस के साथ श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सिद्धपीठ बाबा श्याम मंदिर में स्थित नर्बदेश्वर महादेव में अलसुबह से ही दम्पतियो ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर शिव को रिझाया तथा कस्बे में सुख, शांति व समृद्धि तथा देश से कोरोना से मुक्ति की कामना की। मंदिर के पुजारी राधेश्याम ईंदोरिया ने बताया कि सरकार की गाईडलाईन का विशेष ध्यान रखा गया तथा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए केवल दो-दो श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया गया। उन्होनें कहा कि आज सोमवार के दिन संकल्प लेकर भगवान शिव का ऊ नमः शिवाय पंचाक्षर मंत्र का जप करने से भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है।

Related Articles

Back to top button